सुष्मिता सेन, ऐश्वर्य राय, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता ने ‘मिस यूनिवर्स’ तथा ‘मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर मॉडलिंग करियर को एक नया आयाम दिया है. शोषण का पर्याय माने जाने वाले इस पेशे को अब एक सम्मानजनक पेशे के रूप में देखा जाता है. जहां युवा न केवल एक ग्लैमरस व धन संपन्न पेशे की नींव रख रहे हैं बल्कि दुनिया भर में भारतीय सभ्यता, संस्कृति व सौंदर्य का लोहा मनवाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
मॉडलिंग के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अदिति गोवित्रिकर जैसी पेशेवर डॉक्टर तथा राहुल देव जैसे कमर्शियल पायलट ने मॉडल बनने के लिए अपने व्यवसाय का त्याग किया.मॉडल बनने के लिए योग्यतामॉडल बनने के लिए अच्छे नैन-नक्श के साथ सही दृष्टिकोण या अभिवृति अधिक अनिवार्य है। मॉडलिंग का अर्थ घंटों तक निरंतर मेहनत करने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त आपको नवीनतम फैशन परिपाटी से हमेशा अवगत रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वस्थ, सुडौल तथा स्फूर्तिवान् होना इस व्यवसाय की पूर्वापेक्षा है
सबसे पहले आपको पोर्टफोलियो तैयार करना होता है। काफी हद तक मॉडल की सफलता पोर्टफोलियो पर निर्भर करती है। पोर्टफोलियो तैयार करना इतना आसान कार्य नहीं है जितना प्रतीत होता है। सही फोटोग्राफर क चुनाव करना जरूरी है, जो नैन-नक्श को कैमरे में कैद कर लेता है तथा विज्ञापनदाता और फैशन डिजाइनर के सामने सबसे सुंदर चेहरे के रूप में प्रस्तुत क्रता है। यह पोर्टफोलियो एजेंसी या कोरियोग्राफर या ऐसे व्यक्ति को दिया जाए, जो शो एवं विज्ञापन अभियान के लिए मॉडल की भर्ती करता है.
शुरुआती दौर में मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने में मॉडल समन्वयक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सामान्यत: मॉडल समन्वयक स्वतंत्र उद्यमी होते हैं. ये विज्ञापन एजेंसियों एवं मॉडल के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. पिछले कुछ वर्षों में इस उद्योग में फेमिना मिस इंडिया, ग्रेसिम मिस्टर इंडिया तथा ग्लार्ज सुपर मॉडल द्वारा साझा प्लेटफार्म/मंच तैयार हुआ है। भव्य समारोहों एवं शो के इन विजेताओं के नाम घर-घर तक पहुंचते हैं। विदेशों में मॉडलिंग एजेंसियों के अनुसार मॉडलिंग करानेवाली कुछ एजेंसियां मौजूद हैं। लेकिन ये परिधान प्रदर्शनी तथा मनोरंजन कंपनियों के रूप में कार्य करती हैं। इन·ी सूची नीचे दी गई है।
ब्वॉयज इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट काउंसिल ट्रेड की दृष्टि से मॉडलिंग को बढ़ावा दे रही है। ये पोर्टफोलियों शूट करती हैं और उनके लिए कार्य ढूंढती हैं। इंटरनेट पर ऐसी विभिन्न साइट्स हैं, जहां इच्छुक/उभरते हुए मॉडल अपनी तस्वीर तथा परिचय भेजते हैं। इनमें से कुछ साइट मॉडलिंग करियर डॉट कॉम, द रैम्प डॉट कॉम इत्यादि हैं।
नए मॉडल्स प्रति माह पांच हजार से सात हजार रुपए तक कमा सकते हैं। यह आमदनी प्रचार अभियान के प्रचार पर निर्भर करती है। जबकि प्रतिष्ठित मॉडल प्रतिमाह पचास हजार से एक लाख रुपए तक कमा सकते है
शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें