शुक्रवार, 13 नवंबर 2009

है ना पेन ड्राइव कमाल की चीज।

पेन ड्राइव देखने में जितनी छोटी होती है काम में उतनी ही बड़ी होती है। आप पेन ड्राइव में जरूरत की फाइलें कभी भी, कहीं भी स्टोर कर इस्तेमाल कर सकते हैं। सिस्टम बूट करने के लिए भी पेन ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यह जरूरी नहीं कि हर कंप्यूटर में वे सब प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर लोड हों जिन पर आप काम करते हैं। इसलिए इस समस्या का हल भी पेन ड्राइव में मौजूद होता है। अनेक प्रकार के कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए अब पेन ड्राइव बेहद जरूरी हो गया है, जो लोग कंप्यूटर पर काम करते हैं, उनके पास यदि पेन ड्राइव नहीं है तो समझिए कि वह आधे अधूरे हथियारों के साथ युद्ध के मैदान में हैं। अब आप अपने पेन ड्राइव में कई सॉफ्टवेयर भी रख सकते हैं। जिससे कि दूसरे के कंप्यूटर में काम करने पर आपको निराशा का दामन नहीं थामना होगा। अन्य के कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर नहीं होने का हल आपकी पेन ड्राइव भी बन सकती है। कई सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए बिना केवल पेन ड्राइव के जरिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। कंप्यूटर विशेषज्ञों के मुताबिक आजकल ऐसे प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर में इंस्टॉल या लोड करने की जरूरत ही नहीं होगी। उनका कहना है कि असल में ये ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें हार्ड डिस्क में लोड करने की जरूरत नहीं होती। ये पेन ड्राइव से सीधे कंप्यूटर की मैमोरी में लोड हो जाते हैं। इनकी यही खासियत है कि जो इन्हें अन्य सॉफ्टवेयर से अलग करती है। इन पोर्टेबल-सॉफ्टवेयर की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। पेन ड्राइव के लिए म्यूजिक प्लेयर, वेब-ब्राउजर, कंप्यूटर गेम, सिक्योरिटी-रिकवरी सॉफ्टवेयर, वर्ड प्रोसेफर, फोटो एडिटर जैसे अनेक सॉफ्टवेयर हैं। जिनको आपकी पेन ड्राइव बतौर सारथी के प्रयोग कर सकते हैं। आखिर है ना पेन ड्राइव कमाल की चीज।

1 टिप्पणी:

Sanjay Grover ने कहा…

हुज़ूर आपका भी एहतिराम करता चलूं.......
इधर से गुज़रा था] सोचा सलाम करता चलूं

http://www.samwaadghar.blogspot.com/



Web-Stat का दावा-
आपके पाठकों की टोटल डिटेल्स : एक माह तक मुफ्त : नीचे दिए
LINK पर क्लिक करके जानिए -

http://www.web-stat.com/?id=3185