बुधवार, 18 फ़रवरी 2009

अब ग्रैजुएशन के बाद इग्नू से सीधे MBA

इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवसिर्टी (इग्नू) ने एमबीए के लिए ऐडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब CAT एक्जाम देकर बाहर आते स्टूडेंट्स।यहां एमबीए और दूसरे मैनिजमंट प्रोग्रैम्स में ऐडमिशन के लिए फ्रेश ग्रैजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं। अभी तक नौकरीपेशा या तीन साल का अनुभव रखने वाले ही मैनिजमंट प्रोग्रैम में एडमिशन ले सकते थे। ऐडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेस टेस्ट में बैठने के लिए ग्रैजुएशन में जनरल कैटिगरी के स्टूडंट को कम-से-कम 50 फीसदी और रिजर्व कैटिगरी के स्टूडंट को 45 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना होगा। इग्नू के प्रवक्ता रवि मोहन ने बताया कि जिन छात्रों ने कैट या स्टेट लेवल के किसी एंट्रेस टेस्ट को क्लियर किया है, लेकिन किसी वजह से वहां ऐडमिशन नहीं ले पाए, वे अगर इग्नू से एमबीए करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए एंट्रेस टेस्ट में बैठने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे छात्रों को इग्नू डाइरेक्ट ऐडमिशन दे देगा। एमबीए के अलावा, डिप्लोमा इन मैनिजमंट (डीआईएम), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनिजमंट (पीजीडीआईएम), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनिजमंट (पीजीडीएचआरएम), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन फाइनैंशल मैनिजमंट (पीजीडीएफएम), पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन ऑपरेशंस मैनिजमंट (पीजीडीओएम) और पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मार्किटिंग मैनिजमंट (पीजीडीएमएम) कोर्सेज के लिए ये नए बदलाव लागू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: