गुरुवार, 19 नवंबर 2009

यू ट्यूब

यू ट्यूब ऐसी वेबसाइट है जो पब्लिशिंग यूज़र-पोस्टेड वीडियो क्लिप में विशेषज्ञ होती है। यह इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय दस वेबसाइटों में से एक है। इस साइट को देखने वाले सबसे अधिक टीनएजर और युवा-वयस्क होते हैं। इसका स्लोगन “ब्रॉडकास्ट योरसेल्फ़” है, इसका अर्थ है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार ब्रॉडकास्ट के लिए स्वतंत्र है, बशर्ते इसे कुत्सित भावना से नहीं किया गया हो। इसकी शुरूआत 2005 में हुई, जिसे बाद में गूगल द्वारा खरीदा गया। इसे www.youtube.com पर प्राप्त किया जा सकता है। यद्यपि, इसमें अधिकांश वीडियो वास्तविक ग़ैर-व्यावसायिक वीडियो होते हैं, लेकिन अब कुछ प्रचारक और मीडिया प्रोड्यूसरों द्वारा इसमें व्यावसायिक विषय-वस्तु भी प्रदान की जा रही है। अनेक लोग नाच-गाने, वीडियो रिज्यूम पोस्ट करने के द्वारा, और अन्य क्रिएटिव तरीकों से सेलीब्रिटि स्टेटस तक पहुँचने के लिए यू ट्यूब का उपयोग करते हैं। इसमें मौजूद अनेक वीडियो को ब्राउज़ करना और इसमें अपने स्वयं के वीडियो को अपलोड करना भी बहुत आसान है। यू ट्यूब का आधारभूत आकर्षण इसकी सरलता और सार्वभौमिक पहुँच है। अनेक अन्य वीडियो शेयरिंग साइट भी हैं लेकिन इनमें से कोई भी यू ट्यूब के सांस्कृतिक प्रभाव और अति विशाल सामग्री के बराबर नहीं। बिना रजिस्टर किए हुए यूज़र साइट पर वीडियो को देख सकते हैं, जबकि रजिस्टर यूज़र्स असीमित संख्या में वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। यू ट्यूब में यूज़र को अपने कंप्यूटर पर वीडियो डाउनलोड के लिए हतोत्साहित किया जाता है, और प्रयास किया जाता है कि लोग ऑनलाइन ही वीडियो को देखें। अन्य सोशल-नेटवर्किंग साइट की तरह, यू ट्यूब भी कुछ संवेदनशील राजनैतिक और व्यक्तिगत विषयों से संबंधित विरोधाभासों पर केन्द्रित होता है। इसके कारण, कुछ देशों में इस साइट पर रोक लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: